स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट की प्रदान की जाती है सेवा
कई बैंक के द्वारा ग्राहकों के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट की सेवा प्रदान की जाती है जिसकी मदद से उन्हें अधिकतम ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है। साथ ही बैंकों के द्वारा इन स्पेशल फिक्स डिपॉजिट की deadline भी तय की जाती है। इनमें निवेश कर ग्राहक 9.1% तक का ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं।
निवेश की आखिरी तारीख है 30 जून
IDBI Bank के द्वारा Utsav fixed deposits की सेवा दी जा रही है जिसमें सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 300 दिन के चेन्नई और पर 7.55 फ़ीसदी तक का ब्याज तक प्रदान किया जा रहा है। वहीं जनरल ग्राहकों को 7.05% तक का ब्याज दर भी दिया जा रहा है। 375 दिन पर जनरल ग्राहकों को 7.1% और सीनियर सिटीजन को 7.6% ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा 444 दिन के टेन्योर पर जनरल ग्राहकों को 7.2% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.7% ब्याज दर दिया जा रहा है। इसकी आखिरी तारीख 30 जून है।
इंडियन बैंक के द्वारा भी Ind Supreme 300 Days और Ind Super 400 Days स्पेशल फिक्स डिपॉजिट पर ग्राहकों को 7.75% फीसदी तक का ब्याज दर दिया जा रहा है। पंजाब और सिंध बैंक के द्वारा
222 दिन के टेन्योर पर ग्राहकों को अधिकतम 7.05%, 333 के टेन्योर पर 7.10% और 444 दिन के टेन्योर पर 7.25% तक का ब्याज दर मिल रहा है।