आने वाले दिनों में संतालपरगना क्षेत्र के रेल यात्रियों को काफी सुविधा मिलने जा रही है। इतना ही नहीं प्रमंडल क्षेत्र के हजारों लोगों के लिए रोजगार के नये साधन भी खुलने वाले हैं। दरअसल तेजी से क्षेत्र के लिए हो रहे डेवलपमेंट में रेलवे ने और अधिक नए काम करने का निर्णय लिया है।
तीसरी और चौथी लाइनें बनेंगी | आसनसोल-जसीडीह-पटना
गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से जानकारी साझा की है कि आसनसोल-जसीडीह-पटना से दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन तक तीसरी लाइन बनेगी। आसनसोल-जसीडीह-पटना स्टेशन तक चौथी लाइन बनेगी।
दूसरी लाइन के प्रोजेक्ट | भागलपुर-हंसडीहा-दुमका-रामपुरहाट
इसके अलावा, भागलपुर-हंसडीहा-दुमका-रामपुरहाट तक दूसरी लाइन बनेगी। जसीडीह व तुलसीटांड़ स्टेशन के बीच फ्रेट मल्टी मॉडल हब यानि माल ढुलाई का केंद्र बनेगा, इसके बनने से हज़ारों लोगों को रोज़गार मिलेगा।
रेलवे बाइपास और यात्री सुविधाएं | गोड्डा से भागलपुर
इसी लाइन पर भागलपुर, हंसडीहा, दुमका व रामपुरहाट में रेलवे बाइपास बनेगा। गोड्डा से भागलपुर जाने वाली, गोड्डा से बासुकिनाथ जाने वाली गाड़ी को अब हंसडीहा या दुमका में इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।
पांच हजार करोड़ की लागत
सांसद ने जानकारी दी है कि कुल 5 हज़ार करोड़ की लागत से यह सभी कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 75 साल में पिछड़े क्षेत्रों के लिए यदि यह सोच मोदी जी के अलावा किसी प्रधानमंत्री की होती तो ग़रीबी, पिछड़ापन, विस्थापन व पलायन हमें नहीं झेलना पड़ता। इसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार भी जताया है।
कोयला ढुलाई मदनपुर से होगी
उपराजधानी दुमकावासियों की पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है। दुमका से कोयला ढुलाई बंद करने की मांग है। दुमका रेलवे स्टेशन के आसपास के लोग कोयला ढुलाई के कारण हो रही समस्या से परेशान थे।
कोयला ढुलाई का नया इंतजाम
सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने बताया कि कोयला ढुलाई से रेलवे स्टेशन के आसपास के लोग डस्ट से बीमार हो रहे थे। अब इस ढुलाई को दुमका से हटा कर मदनपुर से किया जाएगा। सांसद ने कहा कि रेलवे ने 44 करोड़ रुपए मदनपुर के लिए जारी किया।