उमराह वीजा को लेकर जारी किया गया अपडेट
गुरुवार को Saudi Press Agency की तरफ से अपडेट जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि सऊदी Ministry of Haj and Umrah की तरफ से उमराह वीजा जारी करना शुरु कर दिया गया है। अगर तीर्थ यात्री उमराह करना चाहते हैं तो आसानी से वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कैसे कर सकते हैं इलेक्ट्रॉनिक वीजा के लिए आवेदन?
अधिकारियों के लिए इस बात की जानकारी दी गई है कि इस इलेक्ट्रॉनिक वीजा के लिए Nusuk application के लिए आवेदन कर सकते हैं। तीर्थ यात्रियों के आवागमन को आसान करने के लिए यह कदम उठाया गया कदम उठाया गया है।
दरअसल अभी फिलहाल हज सीजन की कारण Nusuk app के जरिए Umrah visas जारी करने पर पाबंदी लगा दी गई है। इस दौरान हज की तैयारियां की जा रही थी। Umrah visas जारी करने पर 23 मई से लेकर 21 जून तय पाबंदी लगाई गई थी। लेकिन अब उमराह वीजा के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं।