दुबई पुलिस के लिए जारी किया गया अपडेट
DUBAI पुलिस के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि साल की पहले 6 महीने में अलग-अलग एक्सीडेंट में करीब चार लोगों की जान चली गई है। इसके अलावा इन हादसों में 25 लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस के द्वारा इस बात की भी जानकारी दी गई है कि वर्ष 2024 के पहले 6 महीने में करीब 7,800 traffic violations दर्ज किए गए हैं।
हजारों वाहनों को किया गया है जब्त
अधिकारियों के द्वारा इस बात की भी जानकारी दी गई है कि इस दौरान करीब 4,474 e-scooters और bicycles भी जब्त किए गए हैं। यानी कि दैनिक स्तर पर करीब 43 traffic violations और 24 e-scooters या cycles बरामद किया गया है।
अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि कोई बात ऐसे मामले देखने को मिलते हैं जिनमें स्कूटर चालकों के द्वारा ऐसे स्थान पर स्कूटर का इस्तेमाल किया जाता है जहां पर इसके इस्तेमाल पर पाबंदी होती है। किसी तरह के उल्लंघन पर आरोपी को Dh300 तक का जुर्माना चुकाना पड़ सकता है।