IndiGo flight took off without 18 passengers
अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती है जिनमें फ्लाइट यात्री के लिए बिना ही प्रस्थान कर जाती है। एक बार फिर से इसी तरह की घटना चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से आई है जहां पर इंडिगो की एक विमान 18 यात्रियों को ही छोड़कर।
इंडिगो की एक विमान 18 यात्रियों को छोड़कर उड़ गई
बताते चली की सभी यात्री देहरादून से बनारस जा रहे थे और जैसी उन्हें इस बात का पता चला कि उनकी फ्लाइट उन्हें छोड़कर उड़ गई है तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। दरअसल यह सभी यात्री देहरादून से लखनऊ आए थे और लखनऊ से उनकी कनेक्टिंग फ्लाइट बनारस के लिए थी।
खराब मौसम के कारण काफी लेट रहीं विमानें
अधिकारियों के द्वारा इस बात की भी जानकारी दी गई है कि मंगलवार को देहरादून के कई उड़ाने खराब मौसम के कारण काफी लेट रही। जब यात्री देहरादून से लखनऊ पहुंचे और लखनऊ से बनारस जाने वाली फ्लाइट के बारे में पता किया तो पता चला कि विमान पहले ही प्रस्थान चुकी है। जब यात्रियों ने खूब हंगामा शुरू कर दिया तब एयरलाइन ने किसी तरह उन्हें शांत करके बस से बनारस भेजा।