Delhi Airport canopy collapsed
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर एक एक हादसे ने सभी का दिल दहला दिया है। दरअसल दिल्ली एयरपोर्ट पर एक छत गिर गई जो कि एक गंभीर मामला है। यह एयरपोर्ट दुनिया के टॉप टेन एयरपोर्ट में शुमार है ऐसे में यहां पर इस तरह की असुरक्षा चिंता का विषय है। बारिश के दौरान एयरपोर्ट पर इस तरह की घटना पहली बार नहीं है इससे पहले की कई एयरपोर्ट पर इस तरह के हादसे हुए हैं जो यात्रियों की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह खड़े करते हैं।
बताते चलें कि Civil Aviation Minister Ram Mohan Naidu Kinjarapu के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इस हादसे में एक व्यक्ति की जान गई है और बाकी 6 घायल हो गए हैं।
https://x.com/ANI/status/1806550959457186056
दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 से विमानों का आना जाना बंद
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से विमानों का आना-जाना बंद कर दिया गया है। बताया गया कि यह हादसा भारी बारिश के कारण हुआ क्योंकि छत पर पानी जमा हो गया था और सपोर्टिंग पिलर के टूट जाने से छत भी गिर गई। यह कहा गया है कि जिन यात्रियों की फ्लाइट कैंसिल हुई है उन्हें रिफंड दिया जाएगा।