Vistara flight bomb threat
शुक्रवार को Vistara flight के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि उसे बम से उड़ानें की धमकी दी गई है। एयरलाइन के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि मुंबई के Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport पर विस्तारा फ्लाईट को बम से उड़ानें की धमकी दी गई है। घटना की जानकारी मिलते हैं तुरंत एयरलाइन अधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस और संबंधित अधिकारियों को दी।
Vistara flight को दी गई बम से उड़ानें की धमकी, Flight को सुरक्षित तरीके से कराया गया लैंड
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि फ्लाइट को सुरक्षित तरीके से लैंड कराने के बाद सभी यात्रियों को बिना किसी नुकसान के बाहर निकाला गया। क्रू मेंबर्स को एक नोट मिला था जिसमें लिखा था ‘bomb on board’ . Thiruvananthapuram से Mumbai जाने वाली Vistara flight UK 552 फ्लाईट में 28 जून को यह नोट मिला था।
बयान में बताया गया की सुरक्षा एजेंसी के साथ पूरा सहयोग किया जा रहा है ताकि सभी तरह की सुरक्षा जांच हो सके। मामले को बिना किसी परेशानी के संभाला जा रहा है।