इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास 2719grams सोना बरामद किया गया है। बरामद किए गए सोने की कीमत Rs. 1.71crore है।
दो भारतीय नागरिकों को किया गया गिरफ्तार, मुंबई से आए थे दो आरोपी
कस्टम अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि दोनों आरोपी मुंबई से आए थे। दोनों को Customs Act, 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही जारी है।
On the basis of profiling, Customs@IGI Airport have seized 2719grams of foreign origin gold valued at Rs. 1.71crore from two Indian nationals who arrived from Mumbai. The passengers have been arrested under Customs Act, 1962. Further investigation is underway. pic.twitter.com/ezlt5ayscJ
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) July 4, 2024
पहले भी आ चुके हैं इस तरह के मामले
बताते चलें कि यह पहला मामला नहीं है जब सोने की तस्करी की खबर सामने आई है। इससे पहले भी आरोपियों के द्वारा सोने की तस्करी की कई खबरें सामने आ चुकी हैं। अक्सर खाड़ी देशों से सोने की तस्करी के मामले सामने आते हैं। भारतीय एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा अधिकारी नई तकनीक से लैस रहते हैं और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लेते हैं।