अगर आप दुबई यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो वहां घूमने के दौरान की जाने वाली गलतियों से बचने के लिए नियमों को जानना जरूरी है। अमीरात के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम से जुड़ी जानकारी न होने की स्थिति में गलतियां की संभावना बढ़ जाती है जिसके कारण यात्रियों को नए प्रदेश में बेवजह दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
दुबई मेट्रो में इन नियमों का भूलकर भी ना करें उल्लंघन
दुबई मेट्रो में यात्रा करने वाली यात्रियों को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि उनके पास जो कार्ड मौजूद है वह एक्सपायर या इनवेलिड नहीं होना चाहिए ऐसा होने पर उन पर Dh200 का जुर्माना लगाया जाएगा। नकली कार्ड के इस्तेमाल पर Dh500 का जुर्माना लगाया जाएगा। पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें यात्रियों को किसी भी तरह से परेशान करने पर Dh100 का जुर्माना लगाया जाएगा। प्रतिबंधित इलाकों में खाने पीने पर Dh100 का जुर्माना लगाया जाएगा।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट को किसी भी तरह से क्षति पहुंचाने पर Dh2,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। गलती करने पर यात्री को Road and Transport Authority (RTA) के द्वारा उल्लंघन का नोटिफिकेशन भेज जाता है।