Mangaluru International Airport के द्वारा अंतरराष्ट्रीय सेक्टर में विमानों के संचालक को बढ़ाने की बात कही गई है। इसकी मदद से मिडल ईस्ट में यात्रा करने वाले लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत हो जाएगी।
4 साप्ताहिक विमानों की मिलेगी सेवा
Air India Express के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि समर शेड्यूल में जेद्दाह के लिए विमानों का संचालन शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों के लिए इस बात की जानकारी दी गई है कि 22 जुलाई से विमानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। विमानों के संचालन की बात करें तो अबू धाबी के लिए प्रति सप्ताह 4 साप्ताहिक विमानों की सेवा दी जाएगी।
विमानों की सेवा 22 जुलाई से शुरू होगी। अबू धाबी के लिए flight IX 819 के लिए 8:15 pm से शुरू होगा और flight IX 820 वापसी में 5:20 am में होगी। नए विमानों का संचालन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को होगा। Flight 6E 1443 अबू धाबी से 4:00 pm में वापस लौटेगी। साथ ही flight 6E 1442 अबू धाबी 9:40 pm में जाएगी।