India Post के द्वारा Gramin Dak Sevak (GDS) के पदों पर 44,228 vacancies की घोषणा की है। इन पदों पर आवेदन की शुरुवात कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार पोर्टल पर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है की इच्छुक उम्मीदवार 15 जुलाई से लेकर 5 अगस्त 2024 तक indiapostgdsonline.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। कर्मचारी Branch Postmaster (BPM) और Assistant Branch Postmaster (ABPM) / Dak Sevak के पदों पर भर्ती किए जाएंगे।
आवेदकों की उम्र 18 से 40 वर्ष से बीच होनी चाहिए। आवेदक के पास आवेदन के लिए Class 10 certificate होना चाहिए। आवेदक को Secondary School Examination Pass Certificate प्रस्तुत करना होगा।
कितनी मिलेगी सैलरी?
ABPM / GDS पर चुने गए सदस्यों के लिए ₹10,000 से लेकर 24,470 तक की सैलरी दी जाएगी। वहीं BPM के लिए ₹12,000 से लेकर 29,380 तक की सैलरी दी जाएगी। आवेदक को अपना फोटोग्राफ और डिजिटल सिग्नेचर भी सबमिट करना होगा। ध्यान रहे कि ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए एप्लीकेशन जमा करना होगा।