भारत में दिन प्रतिदिन अगर कोई चीज सबसे तेजी से बदल रही है तो वह है इनफॉरमेशन क्षेत्र की जगत. या क्षेत्र इतनी तेजी से बदल रही है कि नीत प्रतिदिन नए-नए उत्पाद और प्रोडक्ट बाजार में आ रहे हैं. इन सारे बदलाव के पीछे इंटरनेट और उसके इंफ्रास्ट्रक्चर की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है.
एयरटेल हो या जिओ या फिर कोई अन्य कम्युनिकेशन कंपनी. सब की निर्भरता इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने और बेचने वाले कंपनियों पर है. मल्टीबैगर साबित हो चुके Tejas Networks के शेयर भले 22 जुलाई को 6.13 प्रतिशत टूट कर बंद हुए लेकिन पिछले 6 महीने में इस कंपनी में 77% से ज्यादा का मुनाफा अपने निवेशकों को वापस किया है.
महज ₹31 से 1319 रुपए पर आया शेयर.
कंपनी के शेयर 22 में 2020 को महज 31.15 पर थे लेकिन उसके बाद कंपनी ने महत्व 5 साल में 1464 प्रतिशत का रिटर्न उपलब्ध कराया है. यह कंपनी फाइबर ऑप्टिक केबल और डाटा नेटवर्किंग से जुड़े हुए कई प्रोडक्ट बनाती है जिसका उपयोग टेलीकॉम सेवा देने वाले कंपनियों तथा सरकारी और डिफेंस नेटवर्क में इस्तेमाल होते हैं.
केडिया ने खेल रखा है बड़ा दांव.
मौजूदा समय में इन्वेस्टर की बात करें तो विजय केडिया ने इस मल्टीबैगर टेलीकॉम स्टॉक में इन्वेस्ट कर रखा है. आंकड़ों की नजर से देखे हैं तो जून 2024 के रिपोर्ट के अनुसार उनके पास 1.87 प्रतिशत की हिस्सेदारी है वहीं प्रमोटरों के पास 55.50% की हिस्सेदारी है.
आज बजट सत्र में अगर कुछ भी सकारात्मक टेलीकम्युनिकेशन नेटवर्क इत्यादि को लेकर होता है तो इसका असर सीधा इस कंपनी के शेयर पर आज देखने को मिल सकता है.