नियमों की अनदेखी करना बहुत भारी पड़ गया
Bahrain में एक व्यक्ति को कोरोना के खिलाफ दिए गए नियमों की अनदेखी करना बहुत भारी पड़ गया। उसने restaurants और sheesha cafés से जुड़े नियमों खिलवाड़ किया था। जिसके आरोप में उसे Bahrain की क्रिमिनल कोर्ट ने उसे एक साल के जेल के साथ 5,000 Bahraini dirhams का जुर्माना लगा दिया।
इस तरह की हरकत न करने की चेतावनी
नए साल की खुशियाँ मनाने के वक़्त लोग कोरोना को जैसे भूल ही गए। वो कोरोना से बचाव के लिए दिए गए नियमों की धज़्ज़िया उड़ाने लगें। सामाजिक दुरी, सिर्फ 30 लोगों की मौजूदगी और टेबल के बीच दुरी जैसे नियमों का खूब मजाक बनाया गया। लगभग 13 लोगों को 1,000 Bahraini dirhams और 5,000 Bahraini dirhams का जुर्माना भी लगाया गया। लोगों से सहयोग की अपील की गई है और इस तरह की हरकत न करने की चेतावनी दी गई है।