Suzlon के शेयर ने आज ₹70 के आंकड़े को भी पार कर लिया. 31 जुलाई के दिन बाजार खुलने के साथ ही कंपनी के शेयर में जोरदार तेजी देखी गई और कल के 68.22 रुपए के भाव को तोड़ते हुए शेयर आज 70.89 रुपए के भाव तक सुबह 9:25 पर पहुंच गया.
Suzlon के शेयर को लेकर और तेजी की है उम्मीद.
मौजूदा समय में सुजलॉन एनर्जी के शेयर को कई इन्वेस्टमेंट कंपनियों ने बाय रेटिंग दिया है तथा इसके टारगेट मूल्य को 73 रुपए और ₹80 के श्रेणी में रखा है. जहां तक रही बात 73 रुपए के टारगेट की तो वह अब काफी नजदीक हो चुका है तथा कंपनी के शेयर आज ₹70 के आसपास ट्रेडिंग कर रहे हैं.
आज बाजार के शुरुआती समय में सुजलॉन के समानांतर विंड टरबाइन इंडस्ट्री में काम कर रही INOX Wind में भी तेजी देखी गई. पिछले 5 दिनों में कंपनी ने 8% से ज्यादा का मुनाफा दिया है वहीं एक महीने में 23.4 प्रतिशत का मुनाफा इस कंपनी ने भी अपने निवेशको को मुहैया कराया है.
बाजार में बढ़ रहे रिन्यूएबल एनर्जी डिमांड को देखते हुए लोग लगातार सोलर एनर्जी तथा विंड एनर्जी के कंपनियों पर दाव लगा रहे हैं.
आपको बताते चले की दी गई उपरोक्त जानकारी केवल खबर अपडेट के लिए है इसे किसी भी प्रकार से बाजार में खरीदने की टिप्पणी न समझे. निवेश अपने कंसल्टेंट के माध्यम से ही करें.