Saliva testing को ही आरामदेह माना जाता है
अबू धाबी के स्कूल में saliva के द्वारा Covid-19 टेस्ट के लिए 2,000 students का सैंपल लिया गया। बताते चलें कि 4 से 12 साल के बच्चों के लिए nasal swab के मुकाबले saliva testing को ही आरामदेह माना जाता है और इसे ही प्राथमिकता दी जाती है।
25 स्कूलों में यह टेस्ट चल रहा है
यह बात Abu Dhabi Media Office के द्वारा रविवार को ट्वीट किया गया था। अबू धाबी के 25 स्कूलों में यह टेस्ट चल रहा है। Saliva testing का पहला चरण पिछ्ले साल अक्टूबर में किया गया था और दुसरा चरण अभी जारी है। माता पिता की सहमति पर ही यह टेस्ट किया जाता है और 6 से 12 घंटे के भीतर रिजल्ट भी दे दिया जाता है।