आज भारतीय बाजार में हर जगह रंग लाल है. लेकिन इसी बीच Zomato के शेयर रखने वाले निवेदक पूरे तरीके से मालामाल हैं. जहां एक और निफ्टी और सेंसेक्स 1% टूट चुके हैं वही Zomato के शेयर 13% से ज्यादा चढ़ चुके हैं. Zomato ने 262 रुपये के अकड़े को पार कर दिया हैं.
लगातार अपने कमाई में सुधार कर रही कंपनी अपनी नई कमाई के आंकड़े कल देर शाम बाजार बंद होने के बाद जारी किए. कमाई के आंकड़े इतनी जबरदस्त थे कि आज शेयर में शुरुआती सेशन से ही जबरदस्त बड़ा कंपनी के शेयर में देखने को मिली.
आज Zomato क्यों हुआ Zoom.
कंपनी के शेयर के बढ़ोतरी के पीछे का कारण कंपनी की अच्छी वित्तीय प्रदर्शन इस तिमाही के रहे हैं. इस साल के पहले क्वार्टर के नतीजे जारी हुए जिसमें कंपनी ने बताया की ज़ोमैटो ने अप्रैल-जून तिमाही (Q1) में पिछले साल की तुलना में 126.5 गुना अधिक बढ़कर 253 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। यह लगातार पांचवीं तिमाही है जब ज़ोमैटो का मुनाफा बढ़ा है।
ज़ोमैटो की इस सफलता के पीछे कई कारण हैं, जिनमें उपभोक्ताओं से लिए जाने वाले प्लेटफॉर्म शुल्क में वृद्धि और इसके क्विक कॉमर्स आर्म ब्लिंकइट की परिचालन profit में सुधार शामिल है। Q1 में कंपनी का राजस्व भी 74 प्रतिशत बढ़कर 4,206 करोड़ रुपये हो गया है.
इन सारे कारकों को देखते हुए लोगों का रुझान कंपनी के शेयर के ऊपर आज सुबह से ही जबरदस्त तरीके से पड़ा है और भाव कंपनी के रॉकेट की तरह आसमानी आज हुए हैं.
Zomato का नया टारगेट अब कितना ?
ब्रोकरेज फर्म CLSA ने फूड डिलीवरी एग्रीगेटर जोमैटो लिमिटेड पर अपनी “BUY” Rating बरकरार रखी है और इसका मूल्य लक्ष्य ₹248 से बढ़ाकर ₹350 कर दिया है।