शेयर बाजार में वैसे तो टाटा ग्रुप की कई कंपनियां लिस्टेड हैं. लेकिन इन सब में हाल के दिनों में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले शेयर हैं उनमें से TRENT का नाम सबसे अहम है. Zudio, Westside जैसे ब्रांड के पीछे टाटा किया कंपनी काम करती है जिसका मुख्य रूप से काम नए फैशन को उपलब्ध कराना है.
देश भर में लोगों का यह मानना है की सही दाम में बढ़िया फैशन देने के लिए आए ब्रांड Zudio की अभी यह शुरुआत है, देशभर में ऐसे ब्रांड की जरूरत हर शहरों में है और इसको देखते हुए कंपनी के एक्सपेंशन की संभावनाएं अभी बहुत बड़ी हैं।
इन्हीं सब चीजों को मध्य नजर रखते हुए निवेशकों ने भी TRENT लिमिटेड में जबरदस्त प्यार लुटाया है। मौजूदा समय की बात करें तो खबर लिखे जाने तक इसके शेयर आज 6400 का आंकड़ा पार करके 6434 रुपए का इंट्राडे हाई बनाया है। यह आंकड़ा 52 सप्ताह का सबसे उच्चतम स्तर है तो वही इस शेयर का भी सबसे अब तक का ज्यादा भाव है।
महज 1 साल में कंपनी ने निवेशकों को 230 प्रतिशत का मुनाफा दिया है। आज से ठीक 1 साल पहले शेयर की कीमत जहां ₹2000 थी वही आज की कीमत की बात करें तो निवेशकों के पेज तीन गुना से भी ज्यादा हुए हैं.
केवल इस साल 2024 में 1 जनवरी को इसकी कीमत ₹3000 थी और आज इस शेयर की कीमत 2 गुना से ज्यादा है.
शेयर के P/E Ratio 133 है. जिसका मतलब यह है कि लोग इस शेयर पर बहुत ज्यादा दाव लगा रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि यह शेयर भविष्य में और बढ़िया करेगा. वहीं दूसरी तरफ इस रेशों के वजह से यह भी कहा जा सकता है कि शेयर की कीमत कंपनी की असल कमाई के मुकाबले काफी ज्यादा है. जिसके वजह से अगर कभी इसमें बड़ी मुनाफा वसूली की गई या बाजार नीचे होता है तो शेयर के टूटने पर आम निवेशकों का बहुत ज्यादा नुकसान भी होगा.