देश में आज स्वतंत्रता दिवस की तैयारी और उल्लास जोरों पर हैं. इसी बीच सरकार ने पेंशन और अनुग्रह राशि के ऊपर संशोधन किया है. यह संशोधन आज से लागू भी कर दिया गया है. यह विशेष रूप से जानते हैं इस नए संशोधन के बारे में.
हरियाणा सरकार के दाता के अनुसार देश का हर 10 में से एक सैनिक हरियाणा राज्य से होता है. अर्थात 10% सेवा की जनसंख्या हरियाणवी लोगों से है. अब इसको देखते हुए राज्य सरकार ने अपनी ओर से नया तोहफा सैनिक बलों और उनके परिजनों के लिए दिया है.
सरकार ने स्वतंत्रता सेनानी और उनके आश्रितों के सम्मान पेंशन को बढ़ाकर आप ₹40000 प्रति महीना कर दिया है। अक्सर देश में स्वतंत्रता सेनानी या उनके अस्तित्व की कहानी रखने वाले आश्रितों की लचर हालत आपने अच्छी होगी या सुनी होगी।
सरकार के इस नए कदम से उन सारे परिवारों को इसी महीने से लाभ मिलना शुरू हो जाएगा जो इस श्रेणी में आते हैं।
इतना ही नहीं राज्य सरकार ने शहीद सैनिक अनुग्रह अनुदान राशि को भी बढ़ा दिया है और इसे अब एक करोड रुपए कर दिया है। सरकार का मानना है कि यह पैसे उनके आश्रितों को कठिन समय में बल प्रदान करने में सहूलिया देगा।