Zomato Bulk Deal Sale. मौजूदा समय में जोमैटो के शेयर की बात करें तो वह मल्टीबैगर रिटर्न लोगों को पिछले 1 साल में मुहैया करा चुका है. ₹100 से काम का या शेयर अब 263.24 रुपए पर पिछले कारोबारी दिन में बंद हुआ.
जोमैटो के शेयर हालांकि ₹280 का ऑल टाइम हाई बन चुके हैं. इतना ही नहीं मौजूदा समय में इसके शेयर ₹88 से ₹280 तक पहुंचे हैं. निवेशकों ने इस शहर से खूब पैसा बनाया है और इस शेयर का मार्केट कैपिटल 2.28 लाख करोड़ से ऊपर है.
P/E की बात की जाए तो यह 388 है. जिसका मतलब यह अच्छा खासा महंगा शेयर हो चुका है और लोग इस पर लगातार दांव लगा रहे हैं. इसको लेकर अक्सर एक्सपर्ट्स कहते हैं कि जिन शेयर के P/E ज्यादा होते हैं उन्हें बेच देने में भलाई है क्योंकि उन्हें आती महंगे शेयर के श्रेणी में रखा जाता है.
लेकिन वही अगर कंपनी निवेशकों के उम्मीद के अनुसार प्रॉफिट ला पाती है तो लोगों को इस प्रकार से जबरदस्त मल्टीबैगर फायदा भी होता है.
आज बाजार में Zommato के शेयर पर दबाव देखा जा सकता है. जानकारी के अनुसार Antfin Singapore कंपनी जोमैटो के 408 मिलियन डॉलर के शेयर बल्क डील के जरिए 251.68 रुपए में बेच सकती हैं. अगर ऐसा होता है तो आज कंपनी के शेयर में दबाव देखने को मिल सकता है.