MG मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी पहली क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (CUV) ‘विंडसर’ लॉन्च की है। यह गाड़ी MG मोटर और JSW के संयुक्त वेंचर का परिणाम है।
कीमत और बैटरी
MG मोटर इंडिया ने ‘विंडसर’ EV को 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया है।
रेंज और बैटरी पैक
MG ‘विंडसर’ EV में 38 kWh Li-on बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी सिंगल चार्ज में 331Km की रेंज का दावा करती है।
वैरिएंट और कलर ऑप्शन
भारतीय बाजार में कार के तीन वैरिएंट—EV EXCITE, EV EXCLUSIVE, EV ESSENCE—उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, चार कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं।
लाइफ टाइम वारंटी
MG ‘विंडसर’ की बैटरी पर कंपनी जीवन भर की वारंटी ऑफर कर रही है। हालांकि, ये सुविधा गाड़ी के पहले मालिक के लिए ही उपलब्ध होगी।
फ्री चार्जिंग
कंपनी एक साल तक ग्राहकों को पब्लिक प्लेस पर फ्री चार्जिंग की सुविधा भी देने वाली है। इसके लिए यूजर्स को कंपनी के आधिकारिक चार्जिंग पॉइंट पर जाना होगा।
buyback ऑफर
यूजर्स को 3 से 5 साल के बीच में कार वापस करने का ऑप्शन भी मिलेगा। MG ने 60 फीसदी मूल्य पर buyback का वादा किया है।
फीचर्स
कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।