यात्रियों के लिए होम चेक इन सेवा काफी काफी मददगार होती है। इससे यात्रा प्रक्रिया आसान हो जाती है। सेवा की मदद से यात्रियों को एयरपोर्ट पर लंबी कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ती और उनका समय भी बचता है। Air Arabia Abu Dhabi ने भी इस सेवा के लॉन्च की घोषणा कर दी है। अब यात्रियों को एयरपोर्ट पर होने वाली दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Morafiq के साथ मिलकर शुरू की गई है यह सेवा
बता दें कि Morafiq के साथ मिलकर एयर अरबिया ने इस सेवा को लॉन्च किया है। यात्री चेक इन प्रक्रिया और बोर्डिंग पास घर से ही ले सकते हैं। एयरलाइन के ग्रुप चीफ एक्जीक्यूटिव अफसर Adel Al Ali ने इस पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि इसकी मदद से यात्रियों की यात्रा प्रक्रिया आसान होगी और उनके समय की भी बचत होगी।
किस समय करनी होगी सेवा के लिए बुकिंग?
यात्री इस होम चेक इन सेवा के लिए फ्लाईट के प्रस्थान टाईमिंग के 24 घंटे से लेकर 5 घंटे पहले तक पंजीकरण कर सकते हैं। अबू धाबी में यात्रियों को इस सेवा का लाभ दिया जाएगा।
कैसे उठा सकते हैं होम चेक इन सेवा का लाभ?
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण करना होगा। Morafiq app, एयरलाइन की वेबसाइट या कस्टमर सर्विस कॉन्टैक्ट के जरिए बुकिंग की जा सकती है।