बैंकों के लिए आरबीआई के द्वारा गाइडलाईन दिए जाते हैं जिनका पालन जरूरी है। तय नियम के अनुसार अगर किसी बैंक के द्वारा इन गाइडलाइन का उल्लंघन किया जाता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है। कुछ इसी तरह का नाम है सामने आया है जिसमें 3 non banking finance कंपनियों पर RBI के द्वारा कार्यवाही की गई है।
किन non banking finance कंपनियों पर की गई है कार्यवाही?
Hewlett Packard Financial Services (India) Private Limited,
SMFG India Credit Company Limited, और
Muthoot Vehicle & Asset Finance Limited
बताते चलें कि आरबीआई के द्वारा यह पेनाल्टी 3 सितंबर से लेकर 11 सितंबर के बीच तक लगाई गई है। Hewlett Packard Financial Services के द्वारा केवाईसी से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया गया था जिसके बाद उसपर 10, 40,000 की पेनाल्टी लगाई गई है। SMFG India Credit Company Limited पर 23, 10000 की पेनाल्टी लगाई गई है। वहीं Muthoot Vehicle & Asset Finance Limited पर 7, 90000 की पेनाल्टी लगाई गई है। इसपर आरबीआई के लिक्विडिटी रिस्क मैनेजमेंट फ्रेमवर्क के नियम उल्लंघन का मामला दर्ज है।