हाल ही में Lava ने अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 5G तकनीक से लैस है और कम कीमत में बेहतर क्वालिटी प्रदान करता है। Lava Blaze 3 5G नामक इस स्मार्ट फोन में एचडी डिस्प्ले के साथ कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रहे हैं। इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या हैं Lava Blaze 3 5G के स्पेसिफिकेशन?
इस Lava Blaze 3 5G स्मार्ट फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.56 इंच का HD+ पंच होल डिस्प्ले दिया गया है जो 90hz के रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। इसमें 6GB वर्चुअल रैम भी दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज भी दी गई है। वहीं इस स्मार्ट फोन में 50MP के प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है। इसी के साथ 2MP का एआई रियर कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा भी है। ग्लास ब्लू और ग्लास गोल्ड दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।
आज से इस स्मार्टफोन की सेल शुरू हो चुकी है। इसकी कीमत 9999 रुपये तय की गई है। Amazon India से इसे ऑर्डर कर सकते हैं।
https://x.com/LavaMobile/status/1834502827911053438?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1834502827911053438%7Ctwgr%5Ee9d6baeec44bfac5c2196b03153ff4f8455614a3%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Ftechnology%2Flava-blaze-3-5g-smartphone-launched-in-india-price-is-less-than-10-thousand-sale-on-18-sept-2784061