सऊदी और एससी नागरिकों के लिए वीजा संबंधित एक नई अपडेट सामने आई है। इसमें बताया गया है कि इन देशों की नागरिकों के लिए 90 दिनों के लिए वीजा से ट्रैवल की सुविधा पाकिस्तान के द्वारा प्रदान की जा रही है। पाकिस्तान की “Revised Visa Policy” के अनुसार अगर कोई सऊदी नागरिक एंट्री कर रहा है तो वह बिना Visa के भी एंट्री कर सकते हैं।
आवागमन किया जायेगा आसान
आसान Visa प्रक्रिया की मदद से यात्रियों का आवागमन आसान हो सकेगा। सऊदी नागरिकों के साथ साथ करीब सभी खाड़ी देशों जैसे कि यूएई, कुवैत, ओमान, कतर और बहरीन के नागरिकों के लिए यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है।
कहा गया है कि इन देशों के नागरिक 90 दिनों के लिए पाकिस्तान में बिना Visa के Entry कर सकते हैं। ऐसे कई देश है जिनके द्वारा फ्री विजा ट्रैवल की सुविधा नागरिकों को प्रदान की जाती है ताकि वहां पर वह अपनी जरूरत के हिसाब से संभावनाओं को एक्सप्लोर कर सकें।