Riyadh और Jeddah से मिलेंगी उड़ानें
शनिवार को ट्वीट करते हुए Saudi airline ने एक अहम खबर दी है। अपने बयान में एयरलाइन ने कहा है कि सोमवार को Riyadh और Jeddah से दोहा के लिए उड़ाने शुरू कर दी जाएंगी। साथ ही सऊदी ने कतर के लिए भी अपनी airspace खोल दी है।
कतर से भी सऊदी के लिए शुरू हो रही हैं फ़्लाइट
वहीं इसके साथ ही सऊदी अरब के लिए कतर से भी विमान सेवाओं का संचालन कल 11 जनवरी से शुरू हो जाएगा. शुरुआत में सऊदी अरब के dammam शहर और रियाद, जद्दा के लिए उड़ान सेवाएं उपलब्ध कराई जा रहे हैं.
very good news
very good news