वाहन चालकों के लिए सऊदी में एक नई सेवा शुरू की गई है जिसकी मदद से उन्हें हादसे के बाद वाहन में रिपेयर में आने वाले खर्चों की डिटेल पता चल सकेगी। Saudi Authority of Accredited Valuers (TAQEEM) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इससे वाहन चालकों को काफी मदद मिल सकेगी।
वाहन चालक आसानी से कर सकेंगे क्लेम
बताते चलें कि इस सेवा का लाभ वाहन चालक ऐसे डैमेज को क्लेम करने के लिए ले सकेंगे जो कि क्रिमिनल या ट्रैफिक हादसे के कारण नहीं हुए हैं। वाहन चालकों को यह सेवा Taqdeer के अंतर्गत प्रदान की जाएगी। Taqdeer की सेवा 40 शहरों में प्रदान की जा रही है।
इस मामले में यह कहा गया है कि कई ऐसे लोगों के द्वारा क्लेम किया गया था जहां पर हादसे के कारण डैमेज नहीं हुए थे। लोगों को सलाह दी गई है कि उन्हें डैमेज रिकवरी के लिए तभी कहना चाहिए जब यह डैमेज हादसे के कारण होता है। डैमेज का इस्तेमाल रिपोर्ट तैयार करने के लिए किया जाता है लेकिन इस बात का ख्याल रखना होगा कि इस रिपोर्ट पर केवल इंश्योरेंस या कोर्ट में याचिका दायर तभी कर सकते हैं जब वह डैमेज हादसे के कारण हुआ हो।