1 अक्टूबर से भारतीय नागरिकों के लिए वीजा की सेवा आसान हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के द्वारा हाल ही में यह घोषणा की गई थी कि एक अक्टूबर से भारतीय नागरिकों के लिए 1000 वर्क और होलीडे विजा दिया जाएगा।
एग्रीमेंट के तहत मिल रही है यह सेवा
इस बात की जानकारी दी गई है कि यह सेवा भारतीय नागरिकों को India-Australia interim free trade agreement के आधार पर दी जा रही है। India-Australia Economic Cooperation and Trade Agreement (AI-ECTA) की शुरुवात 1 अक्टूबर से कर दी जाएगी। कुछ शर्तों के आधार पर यह सेवा भारतीय नागरिकों को दी जाएगी।
बताया गया है कि इसके लिए भारतीय नागरिकों की उम्र 18 से लेकर 30 साल के बीच होनी चाहिए। इसमें उन्हें एक साल के वीजा की वैधता की सुविधा दी जाएगी। यानी कि आवेदक ऑस्ट्रेलिया में पूरे 12 महीना के लिए रह सकता है और जरूरत के हिसाब से आवागमन कर सकता है। दोनों देशों के बीच लोगों की आत्मीयता और विकास को बढ़ाने में यह वीजा मददगार साबित होगा।