बुधवार 2 अक्टूबर यानी कि आज भारतीय विदेश मामलों के मंत्रालय के द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी की जारी की गई है। इस स्थिति में सभी भारतीय नागरिकों को सावधान रहने की सलाह दी गई है और उन्हें तेहरान के भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की बात कही गई है।
इसराइल और हिजबुल्ला के बीच होने वाले कनफ्लिक्ट के कारण लिया गया है फैसला
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा या फैसला इसराइल और हिजबुल्ला के बीच चल रहे हैं संघर्षों के कारण लिया गया है। मंत्रालय के द्वारा यह कहा गया है की स्थिति पर नजर रखी जा रही है और सभी भारतीयों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।
बेवजह यात्रा पर लगाई गई है रोक
अधिकारियों के द्वारा यह कहा गया है कि किसी भी भारतीय नागरिक को बिना किसी ठोस वजह के ईरान में यात्रा नहीं करनी चाहिए। जो लोग अभी ईरान में है उन्हें सावधानी बरतनी की जरूरत है और भारतीय दूतावास से संपर्क में रहने की सलाह दी गई है।
वहीं Tel Aviv में भी भारतीय दूतावास के द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में भारतीय नागरिक दूतावास में +972-547520711 और +972-543278392 पर संपर्क कर सकते हैं। भारतीय नागरिक email ID—[email protected] पर भी कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।
https://x.com/MEAIndia/status/1841372293064261752?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1841372293064261752%7Ctwgr%5E4b06b974ebf6af4f88b7b19a19debfb09f9ef886%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.financialexpress.com%2Fworld-news%2Fisrael-iran-war-india-issues-advisory-for-its-citizens-amid-iran-escalation%2F3628508%2F