शुक्रवार को दुबई Roads and Transport Authority के द्वारा मेट्रो और ट्राम के यात्रियों के लिए अपडेट जारी किया गया है। अधिकारियो के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि मेट्रो और ट्राम में ई स्कूटर ले जाने की अनुमति होगी। हालांकि इसके लिए शर्तों को भी तय किया गया है जिसकी पूरा होने के बाद ही इसकी अनुमति दी जाएगी।
शर्तों को पूरा करने के बाद ही दी जाएगी अनुमति
इस बात की जानकारी दी गई है कि मेट्रो और ट्राम में ई स्कूटर ले जाने की अनुमति होगी लेकिन वह बिना सीट वाले फोल्डेबल स्कूटर होने चाहिए। इसका स्पेसिफिकेशन 120cm x 70cm x 40cm होना चाहिए। साथ ही ई स्कूटर के वजन का भी ख्याल रखना होगा। उसका वजन 20 किलो से अधिक नहीं होना चाहिए।
लोगों को इस ई स्कूटर से किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। दुबई मेट्रो या ट्राम में किसी तरह का गिला या गंदा ई स्कूटर नहीं लेकर जाना होगा। वहां पर चार्ज करने की भी इजाजत नहीं होगी। स्टेशन या फूट ब्रिज पर ई स्कूटर को राइड नहीं कर सकते हैं। पूरे यात्रा के दौरान ई स्कूटर का पावर ऑफ होना चाहिए। डैमेज या ड्यूल बैटरी नहीं होनी चाहिए।