गेम के शौकीन लोगों के लिए दुबई में दुबई गेमिंग वीजा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। Gaming industry के शौकीन लोगों के लिए यह एक लंबी अवधि की विजा है जिसका लाभ टॉप गेमर्स, कंटेंट क्रिएटर और इंडस्ट्री प्रोफेशनल को दिया जाता है।
कितने वर्ष की होती है इस Dubai Gaming Visa की अवधि?
बताते चलें कि इस वीजा की अवधि 10 वर्ष की होती है और यह कल्चर और आर्ट्स कैटेगरी के अंदर आता है।यह वीजा राइटर्स, ऑथर, थिंकर, इंटलेक्ट और क्रिएटिव स्किल वालों को दिया जाता है। कंटेंट क्रिएटर और डेवलपर्स के लिए यह बेहद ही लाभकारी है। यह विजुअल आर्ट, बुक्स और पर्स, ऑडियो विजुअल, डिजाइन सहित क्रिएटिव सेवाओं के लिए दिया जाता है।
क्या होती है 10 वर्षीय वीजा की सुविधा?
यह 10 वर्षीय वीजा होती है जिसमें वीजा होल्डर को हाई पेईंग जॉब प्रदान किया जाता है। वीजा के आवेदन के लिए आवेदन की उम्र कम से कम 25 साल होनी चाहिए। आवेदन के लिए आवेदक के पास पासपोर्ट की कॉपी, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और कम्युनिटी कंट्रीब्यूटर्स का प्रूफ होना चाहिए। आवेदक के पास Residence permits भी होना चाहिए।