बरेली से एक अजीबो गरीब घटना सामने है जिसमें एक महिला के पेट से करीब 2 किलो बाल निकल गया है। बताया गया है कि महिला की उम्र 21 वर्ष और पिछले 16 सालों से अपनी ही बाल खा रही थी। बता दें कि यह एक मेडिकल कंडीशन है जिसमें रोगी अपने ही बाल खाने पर मजबूर हो जाता है।
Rapunzel Syndrome नामक साइकोलॉजिकल कंडीशन से हैं पीड़ित
इस मामले में यह जानकारी दी गई है कि महिला trichophagia, या Rapunzel Syndrome नामक साइकोलॉजिकल कंडीशन से पीड़ित हैं जिसमें रोगी अपने ही बाल नोचकर खाता जाता है। पीड़िता ने इतने अधिक बालों को खा लिया था जिससे उसके पेट और इंटेस्टाइन में बाल भर गया था। इसी कारण वह जो भी खाना पानी खा रही थी उल्टी हो जा रही थी।
सीटी स्कैन के बाद महिला के मामले में यह जानकारी मिली। काउंसलिंग के बाद महिला ने माना कि वह अपने बालों को तब से खा रही थी जब से उसकी उम्र 5 साल की थी। 26 सितंबर को ऑपरेशन किया गया और पेट से बालों को निकाला गया।