बैंकों के द्वारा समय-समय पर फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया जाता है। हाल ही में अक्टूबर में कई बैंकों ने अपने फिक्स डिपाजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है। हाल ही में IndusInd Bank ने अपने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नई ब्याज दरें 7 अक्टूबर 2024 से लागू हैं।
कितने रकम पर लागू हैं नई ब्याज दरें?
बताते चलें कि नई ब्याज दरें 3 करोड़ से कम रकम पर लागू हैं। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल कीटेन्योर पर ग्राहकों को 3.50% से लेकर 7.75% ब्याज दर का लाभ दे रहा है। 1 साल से लेकर 2 साल के टेन्योर पर ग्राहकों को 7.75% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन की बात करें तो सीनियर सिटीजन को 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर 4% से लेकर 8.25% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। सबसे अधिक 1 साल से लेकर 2 साल के टेन्योर पर ग्राहकों को 7.75% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
बताते चले कि एफडी अकाउंट के लिए बैंक में जाना होगा या फिर ऑनलाइन भी फिक्स डिपाजिट की बुकिंग कीजा सकती है। इसके लिए Internet banking account में डिपॉजिट ऑप्शन चुनना होगा। फिर ‘Open FD’ पर क्लिक करके अपनी डिटेल भरनी होगी।