प्लास्टिक बैग्स को बैन कर दिया गया है
पर्यावरण को बचाने के लिए ओमान में प्लास्टिक बैग्स को बैन कर दिया गया है। इसकी जगह अब eco friendly bags का इस्तेमाल पर जोड़ दिया जा रहा है। इस बाबत ओमान में Environment Authority के द्वारा 10,000 eco-friendly और multi-use bags दिए जा रहे हैं।
4,000 bags बांटकर किया गया कैंपेन की शुरुवात
एक बयान में Environment Authority ने कहा कि plastic ban को बढ़ावा देने के लिए निवासी और प्रवासियों को लगभग 10,000 eco-friendly और multi-use bags दिए जा रहे हैं। कैंपेन की शुरुवात अलग-अलग जगहों पर 4,000 bags बांटकर किया गया।