संयुक्त अरब अमीरात की एयरलाइन Etihad Airways ने भारत में विमान के संचालक को लेकर अहम जानकारी दी है। एयरलाइन ने बताया है कि जल्द ही भारत के लिए विमान का संचालन शुरू किया जाएगा। लाखों की संख्या में भारतीय कामगार अरब में काम करते हैं ऐसे में विमानों के संचालन की शुरूआत उनके लिए एक सकारात्मक पहल है।
कब से शुरू होने वाला है विमानों का संचालन?
एयरलाइन के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि राजस्थान के जयपुर के लिए विमानों का संचालन 15 दिसंबर 2024 से शुरू होने वाला है। अब अबू धाबी और जयपुर के बीच 10 विमान का संचालन की सुविधा प्रदान की जाएगी।
बताते चलें कि Etihad एयरलाइन के chief revenue और commercial officer, Arik De के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इस रूट पर लोगों के बढ़ते डिमांड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। साप्ताहिक विमान की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। अबू धाबी और दुबई में बड़ी संख्या में कामगार काम करते हैं इसलिए उन्हें अच्छी आवागमन सुविधा मिलनी चाहिए।