हाल ही में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की घोषणा की गई थी। इसके तहत योग्य उम्मीदवारों को इंटर्नशिप दी जाएगी। इस योजना की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर की जा चुकी है और 12 अक्टूबर से इसके लिए आवेदन शुरू किया जा चुका है। अगर आप इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो आसानी से pminternship.mca.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कब से कब तक इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में कर सकते हैं आवेदन?
बताते चलें कि इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में इक्छुक उम्मीदवार 12 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। जिन लोगों को इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए चुना जाएगा उनके लिस्ट 27 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर तक जारी की जाएगी। आवेदन के लिए आपके पास आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज और पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।
इस बात का ध्यान रखें कि इसमें एज लिमिट तय की गई है। इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए केवल वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 21 से 24 वर्ष के बीच है। चुने जाने के बाद एकमुश्त 6,000 रुपये की सहायता के साथ हर महीने 5 हजार रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा।