भारत से संयुक्त अरब अमीरात जा रही विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण लोगों की जान पर बन आई। यह घटना शुक्रवार की है जब Air India Express Flight IX613 को हाइड्रोलिक फैलियर का सामना करना पड़ा। विमान की सुरक्षित लैंडिंग तमिल नाडू के Tiruchirappalli airport पर कराई गई।
सभी यात्री हैं सुरक्षित
इस मामले में अधिकारियों के द्वारा जो बयान जारी किया गया है उसमें बताया गया है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि टेकऑफ के दौरान लैंडिंग गियर में तकनीकी खराबी का पता चला जिसके बाद पायलट ने सुझबुझ से काम लेते हुए तुरंत विमान को रिटर्न कर दिया। घटना की जानकारी मिलते हैं तुरंत मौके पर 20 एंबुलेंस और फायर टेंडर्स की टीम पहुंची।
बताया गया कि पायलट ने सही समय पर जो फैसला लिया उसके कारण सभी यात्रियों की जान बची। एयरपोर्ट अधिकारी और एयर ट्रैफिक सिग्नल के साथ मिलकर मामले पर काबू पा लिया गया है। विमान की लैंडिंग सुरक्षित तरीके से हो गई और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
https://x.com/ANI/status/1844743089103212656?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1844743089103212656%7Ctwgr%5E8fb92d457564335f55c6282c4c404bd3722adbe4%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnews.abplive.com%2Fcities%2Fair-india-express-flight-from-trichy-to-sharjah-faced-a-technical-issue-involving-hydraulic-failure-1723689