संयुक्त अरब अमीरात में प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए UAE Pass काफी जरूरी है। Ministry of Human Resources and Emiratisation (MOHRE) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि सभी मजदूर संबंधित ऑनलाइन सेवाओं के लिए लॉगिन यूएई पास की जरूरत होगी।
कब से लागू हो रहा है यह नियम?
मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि यह नियम 18 अक्टूबर से लागू हो रहा है। मंत्रालय के सभी सेवाओं का लाभ UAE Pass account से उठाया जा सकता है। अगर आपके पास यूएई पास नहीं है तो तुरंत बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दें।
क्या होता है यूएई पास?
संयुक्त अरब अमीरात में UAE Pass एक single log-in account है। इसकी मदद से सरकार के द्वारा दी जा रही है हजार तरह की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। कामगारों से संबंधित, ड्राइविंग लाइसेंस एप्लीकेशन से लेकर करीब हर तरह के काम में इसका इस्तेमाल होता है।
अगर आप इस यूएई पास के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले UAE Pass application अपने फोन में डाउनलोड करना होगा। फिर Emirates ID स्कैन करने के बाद अपने पर्सनल डिटेल कन्फर्म करना होगा। फिर मोबाइल नंबर और ईमेल वेरिफिकेशन करना होगा। पिन बनाने के बाद फेस वेरिफिकेशन करें और फिर पासवर्ड सेट करें।