संयुक्त अरब अमीरात में बच्चों की रेजिडेंसी वीजा को लेकर नए नियम की जानकारी दी गई है। Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs, and Port Security (ICP-UAE) के द्वारा बच्चों की विजा स्टेटस को नियमित करने के लिए नियमों में बदलाव किया है। कई बार इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती है जिसमें परिवार की मुखिया के द्वारा ही वीजा नियमों का उल्लंघन किया जाय है। ऐसे में बच्चों पर इसका सीधा असर देखने को मिलता है।
बच्चों की रेजिडेंसी माता को की जा सकेगी ट्रांसफर
नए नियम के अनुसार अब परिवार का मुखिया वीजा नियम उल्लंघन के बाद बच्चे के रेजीडेंसी का ट्रांसफर उसकी माता को कर सकते हैं। कई बार इस तरह के मामले देखने को मिलते हैं जिनमें पिता के द्वारा ही रेजिडेंसी उल्लंघन किया जाता है। ऐसे में बच्चों के स्पॉन्सरशिप पर परेशानी खड़ी हो जाती है।
इस तरह के मामलों में यह सुझाव दिया गया है कि अगर बच्चों का स्टेटस रेगुलराइज करना चाहते हैं तो उनके माता को बच्चों की रेजिडेंसी स्पॉन्सरशिप सौंपी जा सकती है।
तय की गई है यह शर्त
इस मामले में ध्यान रखने वाली बात यह है कि माता को बच्चों की रेजिडेंसी स्पॉन्सरशिप सौंपने के लिए कुछ शर्तों को तय किया गया है। जैसे कि माता का वर्किंग होना जरूरी होगा और उनके पास वैध रेजीडेंसी परमिट भी होना चाहिए।