मंगलवार को Air India Express की फ्लाइट को बम से उड़ानें की धमकी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार IX 765 flight जयपुर से अयोध्या जाने वाली थी तभी 12.25 pm में फोन कॉल के जरिए विमान को उड़ाने की धमकी मिली।
विमान की करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
इस मामले में यह जानकारी दी गई है कि Air India Express फ्लाईट को बम से उड़ानें की धमकी मिलने के बाद यूपी के अयोध्या एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। प्लेन को अलग स्थान पर रखा गया है और bomb disposal squad (BDS) और dog squad के द्वारा जांच की जा रही है। यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया है।
यह पहली घटना नहीं है जब विमान को बम से उड़ानें की धमकी दी गई है इससे पहले भी मस्कट और जेद्दा जाने वाले विमान को बम से उड़ानें की धमकी दी गई है। वहीं Mumbai से New York जा रही फ्लाइट को भी बम से उड़ानें की धमकी दी गई थी। इसके बाद विमान को दिल्ली के लिए डायवर्ट कर दिया गया था।