बैंकों के द्वारा ग्राहकों के लिए समय-समय पर फिक्स्ड डिपॉजिट की घोषणा की जाती है। हाल ही में Bank of Baroda के द्वारा नए स्पेशल फिक्स डिपॉजिट की घोषणा की गई जिसमें ग्राहकों को बेहतरीन ब्याज दर दिया जा रहा है। आईए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
कितने दिन का होगा यह ब्याज दर?
बताते चलें कि इस ब्याज दर का नाम BOB Utsav Deposit Scheme है। इसपर ग्राहकों को 400 दिन के टेन्योर के लिए ब्याज दर दिया जा रहा है। यानी कि ग्राहकों को अपना रकम 400 दिनों के लिए जमा करना होगा। इस डिपॉजिट स्कीम पर सामान्य ग्राहकों को 7.30 percent ब्याज दर, सीनियर सिटीजन को 7.80% का ब्याज दर और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.90% ब्याज दर दिया जा रहा है।
बाकी टेन्योर पर ग्राहकों के लिए ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है। 2 से 3 साल के टेन्योर पर ग्राहकों को 7.15 percent ब्याज दर मिल रहा है। 1 से 2 साल के टेन्योर पर 7 percent का ब्याज दर दिया जा रहा है। 3 से 5 साल के टेन्योर पर 6.8 percent और 5 से 10साल के टेन्योर पर 6.5 percent का ब्याज दर दिया जा रहा है।