JioBharat V3 4G जल्दी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा और इससे बेहद ही कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। ग्राहक अगर अमेजॉन से इस फोन को खरीदने हैं तो मात्र Rs 1,099 में इसे खरीद सकेंगे। अगर आप भी यह फोन खरीदना चाहते हैं तो लिए इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
क्या हैं JioBharat V3 4G फोन के स्पेसिफिकेशन?
इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ThreadX RTOS बेस्ड 1.8-inch display दिया गया है। Azure RTOS का ही रिब्रांडेड वर्जन ThreadX है। यह एक Microsoft product है। यह फोन Padget Electronics Pvt Ltd के द्वारा भारत में ही बनाया गया है। इस फोन में 1,000mAh battery और 128GB का स्टोरेज एक्सपेंशन दिया गया है। इसके लिए प्लान Rs 123 से शुरू होता है।
यह फोन JioTV, JioCinema, JioPay, और JioChat को भी सपोर्ट करता है। यह 23 भाषाओं को समझ सकता है। इसमें rear-facing camera, LED torch और 3.5mm audio jack दिया गया है। इसे अमेजन के साथ JioMart और स्टोर से भी खरीद सकते हैं।