संयुक्त अरब अमीरात में हेल्थ केयर सेवाओं को बेहतर तरीके से लाभ उठाने के लिए समय पर रिन्यूअल जरूरी है। सभी लोगों के पास सरकारी अस्पताल में अफोर्डेबल मेडिकल सेवा के लिए Emirates Health Services (EHS) health card होना चाहिए।
सभी हेल्थ सेवाओं पर मिलती है 20% की छूट
बताते चलें कि सभी हेल्थ सेवाओं पर लोगों को 20% की छूट मिलेगी। हेल्थ कार्ड की वैलिडिटी की बात करें तो UAE residents के लिए इसकी वैलिडिटी 1 साल की होती है वहीं UAE और GCC nationals के लिए इसकी वैलिडिटी 5 साल की होती है। इस बात का ध्यान रखें कि हेल्थ कार्ड के दिन ईमेल के लिए आवेदक के पास वैध Emirates ID होनी चाहिए।
वहीं UAE citizen को हेल्थ कार्ड रिन्यूअल के लिए Emirates ID और Family Book की कॉपी प्रस्तुत करना जरूरी होता है। रिन्यूअल के लिए EHS website (ehs.gov.ae) पर जाना होगा और फिर हेल्थ कार्ड के लिए आवेदन करना होगा।
कितना लगेगा शुल्क?
यूएई में हेल्थ कार्ड रिन्यूअल के लिए प्रवासियों को Dh115 का भुगतान करना होगा। EHS application form के लिए Dh15 का भुगतान करना होगा। वहीं UAE और GCC nationals के लिए हेल्थ कार्ड रिन्यूअल के लिए Dh35 का भुगतान करना होगा।