Axis Bank Fix Deposit बैंकों के द्वारा समय-समय पर फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दर में बदलाव किया जाता है। Fixed deposit मे निवेश ग्राहकों को एक सुरक्षित निवेश लगता है क्योंकि इसकी वजह से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है और मार्केट के उतार चढ़ाव का कोई फर्क नहीं पड़ता है।
कितना मिल रहा है ब्याज दर?
Axis Bank के द्वारा फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। बैंक वेबसाईट के अनुसार नई ब्याज दरें 21 अक्टूबर, 2024 से लागू हो चुके हैं। जनरल ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल की टेन्योर पर 3% से लेकर 7.25% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 3.5% से लेकर 7.75% ब्याज दरों का लाभ दिया जायगा।
बैंक के द्वारा 7 से 14 दिन की टेन्योर पर 3%, 15 से 29 दिन के टेन्योर पर 3 फीसदी, 30 से 45 दिन की टेन्योर पर 3.5 फीसदी, 46 से लेकर 60 days के टेन्योर पर 4.25%, 61 days 3 months के टेन्योर पर 4.5 %, 3 months 25 days 4 months के टेन्योर पर 4.75 % ब्याज दर, 4 months 5 months के टेन्योर पर 4.75% ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। 3 years 5 years के टेन्योर पर 7.1% ब्याज दर दिया जा रहा है।