संयुक्त अरब अमीरात में वीजा नियमों का उल्लंघन करने वाली प्रवासियों के लिए वीजा एमनेस्टी प्रोग्राम चलाया जा रहा है जिसकी आखिरी तारीख जल्द ही समाप्त होने वाली है। इस प्रोग्राम के तहत प्रवासियों को केवल 31 अक्टूबर तक ही सेवा दी जाएगी। भारतीय दूतावास के द्वारा इस प्रोग्राम के तहत भारतीय प्रवासियों को एग्जिट परमिट प्रदान किया जा रहा है।
भारतीय दूतावास में सोशल मीडिया पोस्ट के दर्ज दी जानकारी
भारतीय दूतावास के द्वारा सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी गई है कि रविवार को भी हेल्प डेस्क प्रवासियों के लिए खुला रखा जाएगा ताकि उन्हें मदद दी जा सके। हेल्प डेस्क पर 8am से लेकर 5pm तक सेवा दी जाएगी। वहीं प्रवासी अबू धाबी और दुबई के BLS centre में जा सकते हैं। यहां पर उन्हें emergency certificates (ECs) दिया जाएगा।
अब तक 28 सितम्बर तक दूतावास के द्वारा 500 exit permits, 600 passports जारी कर दिया गया है। साथ ही 800 ECs जारी किया गया है। Federal Authority for Identity and Citizenship, Customs and Ports Security (ICP) के द्वारा यह कहा गया है कि इस वीजा सेवा के डेडलाइन को आगे एक्सटेंड नहीं किया जाएगा।