संयुक्त अरब अमीरात में अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग वीजा प्रोग्राम की सेवा दी जाती है। दुनिया भर के अलग-अलग कोनों से लोग संयुक्त अरब अमीरात में नौकरी करने और रहने के लिए जाते हैं। ऐसे में उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो इसका ख्याल रखने के लिए यूएई सरकार के द्वारा तरह-तरह की वीजा स्कीम लॉन्च किए गए हैं। उन्हीं में से एक है Golden Visa स्कीम जिसके तहत प्रवासियों को अनेक सुविधाएं दी जाती हैं।
स्पॉन्सर कि नहीं होती है जरूरत
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर कोई व्यक्ति को गोल्डन वीजा मिलता है तो उसे कई तरह की छूट भी साथ में मिल जाती है। जैसे कि उन्हें multiple entry permits की सेवा भी मिल जाती है। इसके अलावा वह अपने डिपेंडेंट्स को भी स्पॉन्सर कर सकते हैं और वीजा की वैधता भी अधिक समय के लिए होती है।
बताते चलें कि Ministry of Human Resources and Emiratisation के द्वारा इस वीजा को दो लेवल में बांटा गया है। Managers & Business Executives को लेवल 1 में रखा गया है और Sciences, Engineering, Health, Education, Business and Management, Information Technology, Law, Sociology, और Culture में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को लेवल 2 में रखा गया है। गोल्डन रेजीडेंसी के आवेदन के लिए आवेदक के पास हेल्थ इंश्योरेंस होना चाहिए।
Golden Visa के लिए कैसे कर सकते हैं आवेदन?
दुबई में अगर गोल्डन वीजा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो General Directorate of Residency and Foreigners Affairs (GDRFA) smart application या उसके आधिकारिक वेबसाइट पर भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा GDRFA-approved typing centres या वीजा प्रोसेसिंग सेंटर में भी इस वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
वहीं दूसरे अमीरात में अगर इस वीजा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs & Port Security के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आईसीए की ऑनलाईन सर्विस या आइसीए अप्रूव्ड टाइपिंग सेंटर में वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।