स्मॉल सेविंग स्कीम में ग्राहकों के लिए कई तरह की सुविधाएं और बेहतर ब्याज दरों का मुनाफा मिलता है। ग्राहकों के लिए यह बेहद ही सुरक्षित माना जाता है क्योंकि इसमें नुकसान की कोई संभावना नहीं होती है। Post Office Savings Account(SB) में ग्राहक न्यूनतम 500 रूपए जमा करके अपना अकाउंट खोल सकते हैं साथ इस पर ग्राहकों को 4% ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है।
बाकी स्मॉल सेविंग स्कीम पर कितना मिल रहा है ब्याज दर?
वहीं National Savings Recurring Deposit Account (RD) पर ग्राहकों को 6.7 percent ब्याज दर मिल रहा है जिसके लिए उन्हें 100 रुपए मासिक के तौर पर भी ब्याज दर दिया जाता है। National Savings Monthly Income Account (MIS) की बात करें तो इसमें ग्राहकों को ₹1000 तक के अकाउंट पर भी अकाउंट खोलने की अनुमति दी जाती है और सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं और जॉइंट अकाउंट में 15 लख रुपए तक जमा किया जा सकते हैं। इसमें ग्राहकों को 7.4 percent per annum का ब्याज मिलता है।
Sukanya Samriddhi Account(SSA) की बात करें तो इसमें न्यूनतम 250 रुपए जमा किए जा सकते हैं। इसके 8.2 percent का ब्याज दर मिलता है। Kisan Vikas Patra(KVP) में ग्राहक न्यूनतम 1 हज़ार रुपए जमा कर सकते हैं जिसपर 7.7 percent per annum दिया जा रहा है।