भारत में लगातार विमानों को बम से उड़ानें की धमकी मिली है। अब पुलिस के द्वारा इन मामलों की तहकीकात की जा रही है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। इसी सिलसिले में महाराष्ट्र के नागपुर में एक 35 वर्षीय व्यक्ति को Gondia से पहचान किया गया है। इस कारण कई फ्लाइट्स को आवागमन में देरी का सामना करना पड़ा था और कई तरह का नुकसान भी सहना पड़ा था।
पुलिस ने लगाया पता
जांच के दौरान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के बारे में जानकारी मिली थी जिस पर पहले से भी केस था। इस आरोपी ने कई सरकारी संस्थानों को फ्लाइट को बम से उड़ानें की धमकी दे रहा था। उसने Prime Minister’s Office (PMO), Railway Minister, Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde and his deputy, airline offices, the Director General of Police (DGP) और the Railway Protection Force (RPF) को यह धमकी भरा ईमेल भेजा था।
पुलिस के द्वारा इस्पात की जानकारी दी गई है कि आरोपी को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है। बता दें कि 26 अक्टूबर तक पिछले 13 दिनों में एयरलाइन की करीब 300 से अधिक विमान को बम से उड़ानें की धमकी दी गई थी।