सरकार के द्वारा उन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात कही गई है जो फर्जी टोल प्लाजा के जरिए करोड़ों की रकम वसूल रहे हैं। इस मामले में संसदीय समिति की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार अब हरकत में आ गई है। केंद्र सरकार के अनुसार अब राष्ट्रीय राजमार्गों पर फर्जी टोल प्लाजा का पता लगाया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
आम जनता के साथ फर्जी टोल बनाकर कर रहे थे ठगी
बताते चलें कि इस संबंध में 10 अक्टूबर 2024 को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और राष्ट्रीय राजमार्ग और संरचना एवं विकास निगम लिमिटेड को आदेश जारी कर दिया गया है। इस बात की जानकारी दी गई है कि अलग-अलग क्षेत्र में सर्वे के जरिए इस तरह के आरोपियों का पता लगाना जरूरी है।
फर्जी टोल प्लाजा का पता लगाकर किया जायेगा बंद
रिपोर्ट में कहा गया है कि फर्जी टोल प्लाजा का पता लगाकर उन्हें बंद किया जाना काफी जरूरी है क्योंकि उससे आरोपी करोड़ों रुपए अवैध तरीके से कमा रहे हैं और राजस्व का भी इससे नुकसान उठाना पड़ रहा है।