ओमान में इस बात की जानकारी दी गई है कि हज यात्रियों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 4 नवंबर यानि कि कल से शुरू कर दी जाएगी। ओमान के Ministry of Endowment and Religious Affairs के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि हज के इच्छुक तीर्थ यात्री ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
4 नवम्बर से शुरू होगी हज पंजीकरण की प्रक्रिया
बताते चलें कि हज पंजीकरण की प्रक्रिया 4 नवंबर से लेकर 17 नवंबर तक चलने वाली है। इच्छुक तीर्थ यात्री link www.hajj.om पर ऑनलाईन पंजीकरण कर सकते हैं। इस वेबसाइट की मदद से आसानी से हज के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। हज यात्री civil ID, personal card या अपना मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके पंजीकरण कर सकते हैं।
मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि संबंध में किसी भी तरह की जानकारी के लिए मंत्रालय का हॉटलाइन नंबर 80008008 पर वर्किंग अवर्स के दौरान कांटेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा हज पोर्टल के कांटेक्ट सेक्शन के जरिए अपनी परेशानी के बारे में पूछा जा सकता है। COVID-19 vaccinations के साथ सभी शुल्क जमा कर सकते हैं।