भारत में सोने की तस्करी का मामला सामने आया है जिसमें दो लोगों पर करोड़ों की सोने की तस्करी का आरोप लगाया गया है। Directorate of Revenue Intelligence (DRI) के द्वारा मुंबई के Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिन पर सोने की तस्करी का आरोप है।
3,350 grams सोना बरामद किया गया
अधिकारियों के द्वारा इस मामले में जानकारी दी गई है कि एयरपोर्ट पर 3,350 grams सोना बरामद किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि एक महिला एग्जीक्यूटिव को एग्जिट गेट पर रोका गया और उनसे पूछताछ किया गया। बाद में जब उस महिला की जांच की गई तो उसके पास करोड़ों का सोना बरामद किया गया।
इस सोना को अबू धाबी से मुंबई आई flight EY200 में बरामद किया गया है। वह महिला अपने Aerodrome Entry Permit (AEP) का इस्तेमाल करके सोने की तस्करी में मदद कर रही थी। बरामद किए गए सोने का वजन 3,350gm है जिसकी कीमत Rs26.5 million है।